कंप्यूटर की पीढीया
PART-2
चतुर्थ पीढ़ी :- चतुर्थ पीढ़ी की समयावधि (1971-1985) तक थी चतुर्थ पीढ़ी पीढ़ी में integrated circuit ( IC) के स्थान पर Very large scale integrated circuit ( VLSIC) का प्रयोग किया गया . Very large scale integrated circuit ( VLSIC) को ही चतुर्थ पीढ़ी से माइक्रो प्रोसेसर नाम दिया गया . प्रथम माइक्रो प्रोसेसर INTEL कंपनी के द्वारा बनाया गया था जिसका नाम INTEL 4004 था .
SOME EXAMPLES OF FORTH GEN . COMPUTERS
1 IBM- 5100
2 DEC-10
3 STAR - 1000 ETC
चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटरों की विशेषताएँ
चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटरों की विशेषताएँ निम्नलिखित थीं:
1 चतुर्थ पीढ़ी पीढ़ी में integrated circuit ( IC) के स्थान पर Very large scale integrated circuit ( VLSIC) का प्रयोग
2 कंप्यूटरों का आकार पहले की तुलना में कम हुआ था
3 चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर की कार्य क्षमता व कार्य करने की गति अधिक हो गई थी
4 कंप्यूटर प्रोग्रामिग के लिए C , C++ , D BASE के जेसी High level language का उपयोग भी होने लगा था
5 कंप्यूटर का रख रखाव आसान हो गया था
6 विद्युत व्यय भी कम हो गए थे
7 चतुर्थ पीढ़ी के कंप्यूटर के लिए AC के प्रयोग की जरूरत नहीं रही |
पंचम पीढ़ी
पंचम पीढ़ी :- पंचम पीढ़ी की समयावधि 1985 से आज तक है इसे वर्तमान पीढ़ी भी कहा जाता है पंचम पीढ़ी पीढ़ी में Very large scale integrated circuit ( VLSIC) के स्थान पर Ultra large scale integrated circuit ( ULSIC) का प्रयोग किया गया इस पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में बहुत छोटे किन्तु तकनीक में श्रेष्ठ एवं कार्य में अत्यंत तेज है एवं Artificial intelligence ( कत्रिम बुधि ) से युक्त है .
SOME EXAMPLES OF FIFTH GEN . COMPUTERS
1desktop
2 laptop
3 notebook
4 chrome book
5 palm tab
पंचम पीढ़ी के कंप्यूटरों की विशेषताएँ
1 Very large scale integrated circuit ( VLSIC) के स्थान पर का प्रयोग Ultra large scale integrated circuit ( ULSIC) का प्रयोग
2 Artificial intelligence ( कत्रिम बुधि ) का विकास
3 कंप्यूटर अन्य पीढ़ीयो से बेहतर तथा अधिक विकसित है
4 आकार में छोटे किन्तु बहुत तेज है
5 इस पीढ़ी के कंप्यूटर वजन में हल्के है
6 इस पीढ़ी के कंप्यूटर मूल्य में अन्य पीढ़ीयो से सस्ते है
7 कंप्यूटर प्रोग्रामिग के लिए C , C++ , JAVA , .NET उच्च स्तरिय भाषाओ का प्रयोग
8 इस पीढ़ी के कंप्यूटर आवाज को पहचानने ( Voice Recognition) में सक्षम है
9 विद्युत व्यय बहुत कम है
10 वर्तमान पीढ़ी के कंप्यूटर का काम गणनाओं तक सिमित नहीं रहा बल्कि ये कंप्यूटर शिक्षा ,सुरक्षा ,चिकित्सा , व्यापार ,आदि हमरे जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी बन गए है .ये कंप्यूटर सुबह से शाम फिर शाम से सुबह तक हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए है .
0 Comments